बिहार में बिजली विभाग के अधिकारियों पर अचानक कैसे आयी शामत.

पटना: शुक्रवार को बिहार के बिजली विभाग के अधिकारी पटना से जहानाबाद तक विभाग के प्रमुख प्रत्यय अमृत का इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन शाम तक उनका कोई पता नहीं चला. लेकिन बाद में पचा चला कि विभाग प्रमुख प्रत्यय एक मोटरसाइकल पर बैठकर सारन जिले में घूम रहे थे. बिजली विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को दिघवारा के हेवाड़ा गांव के नोनिअ टोली में बिलकुल सदा ड्रेस में बिना किसी को बताए अचानक से पहुंचकर ग्रामीणों के बीच बैठ कर लोगों से बिजली बिल में आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा. फिर बिजली बिल में होने वाली गड़बड़ी को लेकर वहां के मीटर रीडिंग करने वाले को भी बुलाकर पूछा और फटकार लगाई. ग्रामीणों के साथ में घंटों बैठ कर उनकी समस्याओं का हाल जाना. 


इतना ही नहीं, ग्रामीणों के साथ जाकर खुद मानपुर में उन्होंने मीटर भी चेक किया. उसके बाद दिघवारा सर्किल ऑफिस में जाकर ऑफिस में हो रहे बिजली बिल में ग़ड़बड़ी को लेकर वहां के अभियंता जमकर फटकार लगाई.