हाई टेंशन लाइन के नीचे हो रही पढ़ाई


वजीरगंज (गोंडा)। शिक्षा क्षेत्र वजीरगंज में तमाम विद्यालयों के हजारों बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ने लिखने को मजबूर हैं। अधिकारियों ने परिषदीय स्कूलों व बस्तियों में घर के ऊपर से निकले जानलेवा तार हटाने का आदेश दिया हैं, लेकिन अभी तक धरातल पर यह बेअसर है। ऐसे में गुरुजन व अभिभावकों का कहना है कि केवल आदेश जारी होने से क्या फायदा। तारों को हटवाकर उसका पालन भी तो कराया जाए।


वजीरगंज-झिलाही मार्ग पर तुर्काडीहा बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय भिटिया में बिजली के तारों और खुले में रखे ट्रांसफार्मर के बीच बच्चे शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। इस मामले को लेकर पूर्व में भी पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों से अध्यापिका ज्योति सिंह द्वारा लिखित शिकायत की जा चुकी है।
गोंडा-अयोध्या हाईवे पर स्थित बालिका इंटर कॉलेज सहिबापुर के ऊपर से हाइटेंशन लाइन गुजरी है।
इससे छात्र-छात्राओं की जान को खतरा बना हुआ है। प्रधानाचार्य अजय सिंह का कहना है कि कई बार शिकायत की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इस संबंध में अवर अभियंता डुमरियाडीह अनीष कुमार पांडेय का कहना है कि लाइन मैन भेजकर दिखाएंगे। यदि लाइन हटाने की स्थिति होगी, तो हटवा दी जाएगी। समस्या का समाधान कराया जाएगा।